Xiaomi के इस Smartphone के दीवाने हुए भारतीय, कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड्स; 15 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Xiaomi 11i सीरीज को चीन में Redmi Note 11 सीरीज़ के रूप में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन हाल ही में इसने भारत में अपनी जगह बनाई, जहां यह स्पष्ट रूप से हॉटकेक की तरह बिक रहा है. Xiaomi India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने आज यह कहते हुए एक पोस्ट किया कि सीरीज एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने में कामयाब रही है, बिक्री के पहले दिन एक सप्ताह में Mi 10i की तुलना में अधिक बिक्री हुई.

Mi 10i ने तीन हफ्ते में कमाए थे 400 करोड़ रुपये
Mi 10i को पहले से ही एक बेहद लोकप्रिय डिवाइस मानते हुए यह काफी बड़ी उपलब्धि है, जब इसे लॉन्च किया गया था, तो यह सबसे सस्ते 5G फोन में से एक था. फोन ने केवल तीन हफ्तों में 400 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री दर्ज की थी, और अब ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi 11i सीरीज और भी अधिक पैसा लाएगी. Xiaomi अच्छे आंकड़ों की तुलना ‘हाइपरचार्ज रेवोल्यूशन’ से करता है, जो कि Xiaomi 11i हाइपरचार्ज को देखते हुए काफी उचित है, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे तेज चार्जिंग फोन में से एक है.

15 मिनट में बैटरी हो जाती है फुल चार्ज
120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कोई मज़ाक नहीं है और दावा किया जाता है कि यह डिवाइस की 4,500mAh की बैटरी को केवल 15 मिनट में 0% से 100% तक भर देता है. इसका अधिक किफायती वेनिला Xiaomi 11i – इस बीच 67W टर्बोचार्ज समर्थन के साथ आता है. Xiaomi 11i सीरीज बैटरी के वजह से ही नहीं बल्कि कीमत और अन्य फीचर्स की वजह से भी काफी पॉपुलर है.

Xiaomi 11i Specifications
आपको काफी शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 920 चिप मिलती है. डिस्प्ले एक FHD + 6.67-इंच फ्लैट AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग है. फोटोग्राफी के लिए, आपको पीछे की तरफ 108MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का शूटर मिलता है. Xiaomi 11i हाइपरचार्ज 26,999 रुपये से शुरू होता है जबकि स्टेंडर्ड Xiaomi 11i 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होता है.