ATM से पैसे निकालते वक्त ये 5 गलतियां बना सकती हैं कंगाल, हर डेबिट कार्ड यूजर के लिए जानना है जरूरी

These 5 mistakes can make you bankrupt while withdrawing money from ATM, it is important for every debit card user to know
These 5 mistakes can make you bankrupt while withdrawing money from ATM, it is important for every debit card user to know
इस खबर को शेयर करें

ATM Users: आज के दौर में ATM का इस्तेमाल आम बात हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ATM से पैसे निकालते समय कुछ गलतियां आपको कंगाल भी बना सकती हैं? अगर आए दिन कैश निकालने के लिए आप ATM पहुंच जाते हैं तो आपको उन गलतियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो आपका बैंक अकाउंट खाली करवा सकती हैं.

अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत बैंक को सूचित करें और अपना कार्ड ब्लॉक करवा लें.

हर बार ATM से पैसे निकालने के बाद लेनदेन की रसीद जरूर लें और उसका ध्यानपूर्वक समीक्षा करें.

ATM में अपना कार्ड डालते समय सावधान रहें. स्किमिंग डिवाइस का इस्तेमाल करके आपके कार्ड की जानकारी चुराई जा सकती है.

कभी भी ऐसे ATM का इस्तेमाल न करें जो टूटा हुआ हो या जिसके आसपास संदिग्ध लोग घूम रहे हों. कोशिश करें कि आप हमेशा बैंक या भीड़भाड़ वाले इलाके में लगे ATM का इस्तेमाल करें.

कभी भी किसी को अपना ATM पिन न बताएं, भले ही वो बैंक कर्मचारी ही क्यों न हो. ATM पिन गोपनीय होता है और इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.