हादसे को दावत देती हैं Smartphone यूजर्स की 5 गलतियां, आप भी करते हैं तो हो जाएं सावधान

5 mistakes of smartphone users invite accidents, if you do the same then be careful
5 mistakes of smartphone users invite accidents, if you do the same then be careful
इस खबर को शेयर करें

Smartphone Blast: स्मार्टफोन आज हमारी लाइफ का हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन के बगैर रहने की कल्पना करना भी काफी मुश्किल है. आपको बता दें कि कई बार स्मार्टफोन में ब्लास्ट की घटनाएं भी सामने आती हैं. जरूरी नहीं कि हर बार फोन में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो, कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी ये हादसे होते हैं. आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से ये हादसे होते हैं. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको इस बारे में बता देते हैं.

आइए जानते हैं उन 5 गलतियों के बारे में, जो फोन में ब्लास्ट का कारण बन सकती हैं:

खराब चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल: फोन के साथ हमेशा ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का ही इस्तेमाल करें. खराब चार्जर या बैटरी से फोन में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

ओवरचार्जिंग: फोन को ज़रूरत से ज़्यादा चार्ज न करें. जब फोन पूरी तरह चार्ज हो जाए, तो उसे चार्जिंग से हटा दें.

अत्यधिक गर्मी में फोन का इस्तेमाल: फोन को अत्यधिक गर्मी में इस्तेमाल करने से बचें. धूप में या गर्म वातावरण में फोन का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है और ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

पानी में गिरने पर इस्तेमाल: अगर फोन पानी में गिर जाए, तो उसे तुरंत बंद कर दें और उसे सूखने दें। गीले फोन को इस्तेमाल करने से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

फोन को मॉडिफाई करना: फोन को कभी भी मॉडिफाई न करें। फोन में कोई भी बदलाव करने से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

इन गलतियों से बचकर आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं और ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं.

यहां कुछ अन्य टिप्स दिए गए हैं:

फोन को हमेशा एक सुरक्षित जगह पर रखें.
फोन को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
फोन को हमेशा साफ रखें.
फोन को हमेशा अपडेट रखें.
इन टिप्स का पालन करके आप अपने फोन का सुरक्षित और ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी ध्यान रखें:

फोन को कभी भी चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें.
फोन को कभी भी तकिए या कपड़े के ढेर में न रखें.
फोन को कभी भी धूप में या गर्म कार में न छोड़ें.
फोन को कभी भी खराब या गीले हाथों से न छुएं.
इन सावधानियों का पालन करके आप स्मार्टफोन का उपयोग करते समय होने वाले हादसों से बच सकते हैं.