कार की टक्कर से 10 फीट हवा में उछली बच्ची: भागने के चक्कर में फिर मासूम के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, देखें दर्दनाक Video

The girl jumped 10 feet in the air after being hit by a car: while trying to escape, the car ran over the innocent, watch the painful video
The girl jumped 10 feet in the air after being hit by a car: while trying to escape, the car ran over the innocent, watch the painful video
इस खबर को शेयर करें

रायसेन। जाको राखे साइयां मार सके न कोय…ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार ने बच्ची को इतनी तेज टक्कर मारी की वो करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी। फिर कार चालक ने भागने के चक्कर में बच्ची पर दोबारा गाड़ी चढ़ा डाली। ऐसे में किसी का भी बचना नामुमकिन है, लेकिन ये बच्ची आज बिल्कुल ठीक है।

घटना औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज की सर्विस रोड का है। जहां तेज रफ्तार एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची करीब 10 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। घटना के बाद चालक भागने की फिराक में था, ऐसे में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने गाड़ी को रिवर्स लेते हुए फिर बच्ची के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और वहां से कार चालक भाग निकला।

घटना के बाद परिजनों ने तत्काल बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद किसी का भी बचना नामुमकिन था, लेकिन वो कहावत है न ‘जाको रखे साइयां मार सके न कोय…’। इस पूरे घटनाक्रम में बच्ची को ज्यादा चोटे नहीं आई है और बच्ची ठीक बताई जा रही है। उधर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।