मध्‍यप्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का इसी सप्ताह होगा भुगतान

The increased dearness allowance will be paid to the officers and employees of Madhya Pradesh this week
The increased dearness allowance will be paid to the officers and employees of Madhya Pradesh this week
इस खबर को शेयर करें

भोपाल। प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्च तक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। सभी कर्मचारियों को इसी सप्ताह इसका भुगतान होगा। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश जारी किए थे। विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि एक तारीख को वेतन मिल जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा 21 जनवरी को की थी, लेकिन इसके आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी किए। इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया कि वेतन का भुगतान कर दिया जाए। विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि जिन विभागों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे, उनसे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग से लेकर इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा। किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।