राजस्थान के इस स्टूडेंट की मार्कशीट कर देगी हैरान, दोनों पैरों से दिव्यांग रवि ले आया सभी सब्जेक्ट में 100 परसेंट अंक

The marksheet of this student of Rajasthan will surprise, Ravi brought Divyang Ravi with both feet, 100% marks in all subjects
The marksheet of this student of Rajasthan will surprise, Ravi brought Divyang Ravi with both feet, 100% marks in all subjects
इस खबर को शेयर करें

दौसा: व्यक्ति में हौंसला होना चाहिए, फिर चाहे परिस्थितियां कितनी ही विषम क्यों ना हो, उसे मुकाम मिल कर रही रहता है। ऐसा ही कारनामा किया है दौसा के दिव्यांग रवि कुमार मीणा ने। दरअसल शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Rajasthan board Result 2022) की ओर से 12वी बोर्ड में दिव्यांग व मूकबधिर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं बोर्ड कला वर्ग (Rajasthan 12th board arts results) में दौसा (Dausa) के रवि कुमार मीणा (Ravi kumar meena ) ने कमाल किया है। दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंडरावा में पढ़ने वाले रवि कुमार मीणा ने 100 परसेंट अंक प्राप्त किए हैं। रवि ने अनिवार्य हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ राजनीति विज्ञान, इतिहास और भूगोल विषय में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं।

दोनों पैरों से दिव्यांग के हौंसलों ने दिलाई उड़ान
छात्र रवि कुमार मीणा दिव्यांग है और उसके दोनों पैर काम नहीं करते है। ऐसे में दिव्यांग रवि कुमार मीणा ट्राई साइकिल से प्रतिदिन स्कूल जाया करता था। साथ ही स्कूल समय के बाद प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक नियमित पढ़ाई करता था। इसी का परिणाम हुआ कि रवि कुमार मीणा ने 12वीं बोर्ड कला वर्ग में 100 में से 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जैसे ही रवि कुमार मीणा ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए, तो उनके घर में खुशी का माहौल हो गया। अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

पूरे दौसा जिले का नाम किया रोशन
मिली जानकारी के अनुसार रवि के रिजल्ट के बाद स्कूल टीचर से लेकर पूरे गांव के लोग हैरान हैं। रिजल्ट आने के बाद आसपास के लोग, ग्रामीण और स्कूल के प्रिंसिपल सहित अनेक लोग छात्र रवि कुमार मीणा के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी रवि कुमार मीणा को बधाई दी । साथ ही कहा कि रवि ने पूरे दौसा जिले का नाम रोशन किया है।