यूपी दसवीं और बारहवीं का बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP 10th and 12th board results released, see the list of toppers here
UP 10th and 12th board results released, see the list of toppers here
इस खबर को शेयर करें

UP Board 10th Result 2022 on www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, Sarkari Result 2022, upmspresults.up.nic.in: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 2022 आज, 18 जून, 2022 को घोषित कर दिया गया। ठीक 2 बजे अपने निर्धारित समय पर परिणाम जारी किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने एक दिन पहले ही पुष्टि कर दी थी कि यूपी बोर्ड रिजल्ट्स 18 जून को जारी होंगे। छात्र अपना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम यूपीएमएसपी की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

यूपी दसवीं और बारहवीं का बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

इस साल हाई स्कूल के लिए पास प्रतिशत 88.18 फीसदी हो गया है, जिसमें 85.25% लड़के और 91.69% लड़कियां शामिल हैं। पिछले साल के 99.53 प्रतिशत से 99.52% लड़कों और 99.55% लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत था।

UP Class 10 Board Result 2022: टॉप 3 में शामिल ये छात्र

प्रिंस पटेल को पहला स्थान – 97.67 फीसदी अंक
संस्कृति ठाकुर को दूसरा स्थान – 97.50 प्रतिशत  अंक
किरण कुशवाहा को भी दूसरा स्थान – 97.50 प्रतिशत अंक

दिव्यांशी सिंह ने इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में टॉप किया

बड़ी बहन ने दसवीं और बारहवीं में की टॉप टेन सूची में नाम लाकर जो रिले रेस शुरु की, छोटी बहन दिव्यांशी ने उसे इतना आगे बढ़ाया कि पूरे प्रदेश में परचम लहरा दिया। राधानगर निवासी दिव्यांशी सिंह ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं। तीन बहनों में दिव्यांशी दूसरे नंबर की हैं और छोटा भाई भी है। बड़ी बहन दीक्षा 10वीं में प्रदेश की सूची में सातवें और इंटर में प्रदेश की सूची में चौथे स्थान पर रह चुकी हैं। छोटी बहन दीप्ती दसवीं में है और भाई जय सातवीं का छात्र है।

12वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 28 विद्यार्थियों ने बनाई जगह

-12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर फतेहपुर की दिव्यांशी रहीं।
– द्वितीय स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे।
– तृतीय स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे।
– चौथे स्थान पर कानपुर नगर के प्रभाकर पाठक, प्रयागराज की जिया मिश्रा और प्रयागराज की ही आंचल यादव और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा रहे।
– पांचवे स्थान पर मुरादाबाद के जतिन राय, लखनऊ की स्वाती गोस्वामी और सुल्तानपुर की श्रेया सोनी रही हैं।
– छठे स्थान पर फतेहपुर की मुस्कान तिवारी व प्रिया और सुल्तानपुर की रीशू रहीं।
– प्रदेश में सातवें स्थान पर जालौन की श्रुति गुप्ता रही हैं।
– आठवें स्थान पर प्रतागढ़ के रवि प्रकाश मिश्रा, फतेहपुर के रजनीश कुमार और गोंडा के शुभंकर तिवारी रहे।
– नौवें स्थान पर सर्वाधिक छह विद्यार्थी रहे। जिनमें से अलीगढ़ के शोभित वर्मा, रायबरेली की आस्था श्रीवास्तव, बांदा की स्नेहा भारद्वाज, प्रतापगढ़ की आस्था सिंह, फतेहपुर के उत्कर्ष अवस्थी, अंबेडकरनगर के अभिनव द्विवेदी रहे।
-10वें स्थान पर मुरादाबाद के संदीप तिवारी और अंबेडकरनगर की आंचल यादव रहीं।