उत्तराखंड में खत्म हुआ इंतजार! इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट; बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

The wait is over in Uttarakhand! 10th-12th results will be released on this day; Board Chairman gave information
The wait is over in Uttarakhand! 10th-12th results will be released on this day; Board Chairman gave information
इस खबर को शेयर करें

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के 2 लाख से अधिक छात्रों का जल्द ही इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। रिजल्ट सुबह 11:30 बजे घोषित होगा।

रिजल्ट की घोषित होते ही उम्मीदवार उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।
यूके बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं। इस साल यूके बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे। यूके बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम (विज्ञान/कला/वाणिज्य) के परिणाम एक ही समय पर घोषित किए जाएंगे।

Uttarakhand Board Result 2024: परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।