Tata Nexon EV के छक्के छुड़ाने आ रही है Mahindra की ये इलेक्ट्रिक SUV, तस्वीर आई सामने

This electric SUV from Mahindra is coming to get rid of the sixes of Tata Nexon EV, picture surfaced
This electric SUV from Mahindra is coming to get rid of the sixes of Tata Nexon EV, picture surfaced
इस खबर को शेयर करें

Mahindra XUV400 Teaser: महिंद्रा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों के लिए ईवी सेगमेंट को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार की हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी बोर्न-इलेक्ट्रिक रेंज लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया था, जिसके तहत पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 में आएगी लेकिन इससे पहले फिलहाल महिंद्रा अपनी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. इसे 08 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा ने नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का टीजर भी जारी किया है, जिसमें उसके फ्रंट की झलक नजर आ रही है.

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह से XUV300 पर आधारित होगी. यह तरीका वैसा ही है, जैसे टाटा ने अपनी Nexon EV को ICE-बेस्ड Nexon SUV पर आधारित बनाया है. बाजार में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला Nexon EV से होगा. XUV400 की लंबाई 4.2 मीटर होगी, जबकि XUV300 की लंबाई 3,995 मिमी है. दरअसल, इलेक्ट्रिक कारों के मामले में आकार से संबंधित टैक्स लाभ लागू नहीं होते हैं, यही वजह है कि XUV400 को इसकी अधिकतम लंबाई तक बढ़ाया जा सकता है. लंबी होने के कारण इसमें ज्यादा स्पेस मिल सकता है.

संभावित तौर पर XUV400 में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर ही दिया जा सकता है, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देगा. इसका इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 150hp की अधिकतम शक्ति जनरेट कर सकेगा. रेंज को लेकर उम्मीद है कि यह सिंगर फुल चार्ज पर लगभग 350 किमी से 400 किमी तक की रेंज दे सकती है, जो कि नेक्सन ईवी मैक्स के एआरएआई प्रमाणित 437 किमी की रेंज के करीब है. स्टैंडर्ड Nexon EV की ARAI सर्टिफाइड रेंज 312 किमी है.

Mahindra XUV400 की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसकी तुलना में Nexon EV Max 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है. MG ZS EV और Kona Electric की शुरुआती कीमत क्रमश: 21.99 लाख रुपये और 23.84 लाख रुपये है.