गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय (MHA) की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल की जरिए दी गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और बिल्डिंग को चेक करवाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया गया। MHA के सीनियर ऑफिसर को यह ईमेल आया था। करीब साढ़े 3 बजे पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली। नॉर्थ ब्लॉक दिल्ली का सबसे सबसे सुरक्षित इलाकों में जाना जाता है। यहां कई मंत्रालय हैं। इसके आसपास राष्ट्रपति भवन, संसद भी है।

पहले भी कई बार मिले धमकी भरे ईमेल
इसी माह मई के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और राजधानी के अस्पतालों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे। इस दौरान सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। इसके कुछ दिनों बाद अस्पतालों में बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। यह अस्पताल दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पताल थे।