मुजफ्फरनगर चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी, 18 लाख 17 हजार मतदाता करेंगे मतदान

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लोकसभा सीट मुजफ्फरनगर के चुनावी मैदान में कुल 11 प्रत्याशी हैं। 18 लाख 17 हजार 472 कुल मतदाता हैं। जिलेभर के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1972 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। इनमें से मीरापुर और पुरकाजी विस क्षेत्र बिजनौर लोकसभा में हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे संपन्न होगा। बीते चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रतिष्ठान बंद रहने से सूने रहेंगे बाजार, फोर्स रहेगी तैनात
मतदान के चलते शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल-कॉलेजों के साथ ही बाजार बंद रहेंगे, जिससे मुख्य मार्गों और बाजार सूने रहेंगे। जरूरत की वस्तुओं को नागरिकों ने पहले ही स्टोर कर लिया है। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस का पहरा रहेगा। मार्गों पर पुलिसकर्मी गश्त करेंगे।

जिले की सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
पुलिस ने शुक्रवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अंतर्जनपदीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया है। स्थानीय पुलिस के साथ दूसरे जिलों से आई फोर्स को सीमाओं पर मुस्तैद कर दिया गया। इतना ही नहीं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पीएसी लगाई गई है, ताकि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। त्वरित एक्शन के लिए सीएपीएफ और थाने स्तर पर क्यूआरटी गठित की गई है। साथ ही मतदान को निषप्क्ष कराने के लिए 26 जोन और 169 सेक्टरों में बांटा गया है।

महिलाओं के लिए बने पिंक बूथ, आदर्श बूथों पर विशेष इंतजाम
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में पिंक और आदर्श बूथ बनाए गए हैं। पिंक बूथ महिलाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए बनाए गए हैं। वहीं आदर्श बूथों पर सभी सुविधाएं मिलेंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में छह पिंक और आठ आदर्श बूथ बनाए गए हैं। महिलाओं को मतदान को स्वतंत्र और सुविधा के साथ मतदान कराने के लिए पिंक बूथ बनाए हैं। पिंक बूथों पर पीठासीन से लेकर सभी कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही रखी गई हैं। इससे महिलाएं बिना किसी हिचक अपना मतदान कर सकेंगी। वहीं आदर्श बूथों पर मतदाताओं के लिए धूप से बचाव, पेयजल और बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां पर साफ-सफाई को विशेष इंजताम किए गए हैं।

आदर्श बूथ
प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 पलडी
जयहिंद इंटर कॉलेज चरथावल
बरला इंटर कॉलेज पुरानी बिल्डिंग बरला
शिवराज सिंह इंटर कॉलेज रामपुरी
उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडूरा
श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज खतौली
सेंट थामस स्कूल खतौली
उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपा
पिंक बूथ
प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 नया भवन शौरो
आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल एटूजेड रोड
एसडी इंटर कॉलेज पुरकाजी
एसडी इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरनगर
कार्यालय नगर पालिका परिषद खतौली
रामलीला भवन मीरापुर
इन नंबरों पर करें मतदान संबंधित शिकायत
निर्वाचन कंट्रोल रूम नंबर – 01312433023 और 9412210080
ईवीएम संबंधित शिकायत – 7983564244, 9452369376
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी- 9454417574
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह – 9454400314
सामान्य प्रेक्षक – 9258944521
दैनिक जागरण कार्यालय – 8630860004।
लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर
कुल मतदाता – 18,17,472
पुरुष – 9,68,869 महिला – 8,46,460
थर्ड जेंडर – 143
ये हैं चुनाव मैदान में
प्रत्याशी, पार्टी, चुुनाव चिह्न

दारा सिंह प्रजापति – बसपा – हाथी

संजीव कुमार बालियान – भाजपा – कमल

हरेंद्र सिंह मलिक – सपा – साइकिल

कविता – राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) – चारपाई

नील कुमार – जय समता पार्टी – गैस सिलेंडर

बीरबल सिंह – विशाल जनता पार्टी – एयर कंडीशनर

अंकुर – निर्दलीय – अलमारी मनुज वर्मा – निर्दलीय – बल्ला

रेशू शर्मा – निर्दलीय – कैंची

शशीकांत शमार – निर्दलीय – सेब

सुनील त्यागी – निर्दलीय – गन्ना किसान

पिछले दो चुनावों में मतदान प्रतिशत
वर्ष 2019 मतदान : 68.24 प्रतिशत
वर्ष 2014 मतदान : 69.41 प्रतिशत
वर्ष 2019 में विजेता, उपविजेता को मिले वोट
कुल मतदान : 68.24 प्रतिशत
भाजपा : 49.46 प्रतिशत
सपा-बसपा-रालोद : 48.90 प्रतिशत।