यूपी में भीषण हादसाः सड़क किनारे खड़ी तीन महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, मचा हाहाकार

इस खबर को शेयर करें

इटावा। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर के पास ग्राम नगला कन्हई के सामने आगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी तीन महिलाओं को रौंद डाला जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार सुबह करीब पांच बजे आगरा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वकील अहमद व उनकी पत्नी आसमा निवासी कुदरकोट जनपद औरैया की बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा जा रहा था।

उसी समय एंबुलेंस के पास खड़ी नगला कन्हई गांव की तीन महिलाओं को आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 45 वर्षीय मिथलेश देवी पत्नी रामेश्वर, 45 वर्षीय नेमा देवी पत्नी रामब्रश व 60 वर्षीय शीतला देवी पत्नी जागेश्वर को रौंद डाला जिससे मिथलेश व नेमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

शीतला देवी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर एक घंटे के लिए जाम लगा दिया बाद में समझाने बुझाने पर शांत हुए।