मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी, संभल जाओ वरना बाबा का बुलडोजर…

Warning to encroachers in Muzaffarnagar, be careful or else Baba's bulldozer...
Warning to encroachers in Muzaffarnagar, be careful or else Baba's bulldozer...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व एसएसपी के आदेश पर जिले भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिकारियों की टीम अवैध अतिक्रमण का ध्वस्त किया और सामान को जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कब्जे में लिया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने सोमवार से चालान काटने की चेतावनी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय के पास ठेला लगाने को लेकर आपस में विवाद करते हुए इमरान, फिरोज, सद्दाम निवासी सुजडू़ व रोहित निवासी सुभाषनगर को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।

शनिवार दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा प्रशासनिक कर्मचारियों को साथ लेकर प्रकाश चौक से महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक तथा झांसी की रानी तिराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। आर्य समाज रोड़ पर रखे खोखे जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली में भर लिए। एसडी मार्केट में अधिकारियों के साथ दुकानदारों की झड़प हुई। शिव चौक के पास पीएनबी के सड़क पर रखे जनरेटर को हटाने की चेतावनी दी। दोनों अधिकारियों ने चेेतावनी दी कि सोमवार को पुन: अभियान चलेगा, तब अतिक्रमण मिला तो चालान काटे जाएंगे।