छत्‍तीसगढ़ में चार दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड, अभी कुछ दिन कम रहेगी ठंड

Weather patterns will change in Chhattisgarh after four days, cold will increase, cold will remain less for a few days
Weather patterns will change in Chhattisgarh after four days, cold will increase, cold will remain less for a few days
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। बीते कुछ दिनों से बढ़ रही ठिठुरन अब कम होगी और आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा। साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वातावरण में नमी बढ़ेगी, लेकिन ठंड कम होगी। हालांकि 22 नवंबर से एक बार मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।

शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। सुबह-सुबह के साथ ही देर रात में भी ठंड बनी हुई है और ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड ज्यादा है। शुक्रवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले तीन दिन में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इससे ठंड थोड़ी कम होगी, हालांकि 22 नवंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी।

शनिवार 32.0 19.0

रविवार 32.1 19.1

बिलासपुर

शनिवार 30.9 18.1

रविवार 31.0 18.3

दुर्ग

शनिवार 31.9 15.5

रविवार 32.0 15.8