राजस्थान में मौसम ने ली करवट, IMD ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट!

Weather took a turn in Rajasthan, IMD issued rain alert in these districts!
Weather took a turn in Rajasthan, IMD issued rain alert in these districts!
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Weather: राजस्थान में अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम बदलता हुआ दिखाई दिया. अधिकतर जिलों में बादल छाए रहने से मौसम ठंडा नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा हनुमानगढ़ जिले में हल्की बारिश भी हुई. इसके अलावा सीकर, चूरू में भी मौसम ऐसा ही रहा. मार्च के आखिर में 40 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा अब 35 से 37 डिग्री तक आ गया है.

राजस्थान मौसम अपडेट: 5 अप्रैल (Rajasthan Weather Alert)
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़, चूरू, झुन्झनूं, सीकर व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है. दिनांक 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है. आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 35.7, भीलवाड़ा 35.3, भरतपुर 37.0, अलवर 36.8, जयपुर 35.2, सीकर 36.5, कोटा 37.4, बूंदी 35.6, चितौड़गढ़ 35.6, बाड़मेर 36.0, जैसलमेर 38.5, जोधपुर 35.0, बीकानेर 38.2, चूरू 37.9, श्रीगंगानगर 36.8, धौलपुर 37.7, डूंगरपुर 34.1, जालौर 35.3, सिरोही 32.0, सीकर (फतेहपुर) 37.9, करौली 37.0 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया. जैसलमेर में सबसे अधिक 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.