अगले चार दिनों तक हिमाचल में बिगड़ा रहेगा मौसम, आंधी-बारिश और आसमानी बिजली का येलो अलर्ट जारी

Weather will remain bad in Himachal for the next four days, yellow alert issued for storm, rain and lightning
Weather will remain bad in Himachal for the next four days, yellow alert issued for storm, rain and lightning
इस खबर को शेयर करें

शिमला। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार दिनों तक 30 से 40 किलोामीटर की रफ्तार से आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट सभी जिनों के लिए जारी किया गया है।

13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ होगा कमजोर
इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है। जबकि ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। 13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है। वीरवार को शिमला के नारकंडा, ठियोग सहित कुछ एक क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। जबकि अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे। इसके कारण अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

सोलन में 3.5 डिग्री लुढ़का तापमान
अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट सोलन में 3.5, शिमला, कुफरी, धर्मशाला आर सुंदरनगर में करीब 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि न्यूनतम तापमान में अधिकतर स्थानों पर वृद्धि जबकि कुछ एक स्थानों पर गिरावट आई है। हमीरपुर, मंडी और भुंतर में करीब 4.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।