चुनाव छोड़ कहां गायब हैं राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज ने बताया किस मुश्किल में फंसे हैं AAP सांसद

Where is Raghav Chadha missing after the elections, Saurabh Bhardwaj told in what trouble AAP MPs are stuck.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। वहीं दिल्ली में आम चुनाव में भी एक महीने से कम का समय रह गया है। पार्टी संयोजक के जेल में होने के चलते यह आप के लिए मुश्किलों से भरा दौर है।

ऐसे वक्त में भी आम आदमी पार्टी के एक राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा कहीं दिखे नहीं। उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने बताई असल वजह
इसी के संबंध में मंगलवार को एएनआई के एक रिपोर्टर ने दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज से सवाल किया। इस पर सौरभ भारद्वाज ने राघव के गायब होने के पीछे असल वजह बताई है।

सौरभ ने बताया, ‘राघव इस वक्त लंदन में हैं। उनकी आंख में कोई कॉम्प्लीकेशन हो गई थी। मुझे बताया गया है कि वह इतनी क्रिटिकल थी कि उनकी आंख की रोशनी भी जा सकती थी। वह वहां इलाज के लिए गए हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे और चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।’

अमित शाह के फेक वीडियो पर क्या बोले सौरभ
सौरभ से जब अमित शाह के फेक वीडियो के बारे में पूछा गया तो वह बोले, ‘मेरा मानना है कि कोई भी डॉक्टर्ड वीडियो चला रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी जिसने एडिटेड वीडियो चलाने में पीएचडी कर रखी है, वो भाजपा है। पिछले कई महीनों से वो विपक्षी नेताओं के बयानों को एडिट कर चला रहे हैं।’

सौरभा ने आगे कहा, ‘बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय के पुराने एक्स पोस्ट इस संबंध में सबके सामने हैं। वह ऐसे आरक्षण के धुर विरोधी रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने कई बार ट्वीट भी किया है, क्या वह भी एडिटेड हैं? बीजेपी को इस बारे में बताना चाहिए।’