पांडवों ने कौरवों से कौन से वो 5 गांव मांगे थे, जिसके ना देने पर हुई थी महाभारत?

Which were the 5 villages that Pandavas had asked from Kauravas, due to which Mahabharata took place when they did not give it?
Which were the 5 villages that Pandavas had asked from Kauravas, due to which Mahabharata took place when they did not give it?
इस खबर को शेयर करें

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर तुलसीदास ने रामचरितमानस किस हिंदी लिपि में लिखी थी?
जवाब 1 – बता दें कि तुलसीदास ने रामचरितमानस अवधी लिपि में लिखी थी.

सवाल 2 – बताएं आखिर “अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक” (International Olympic) का हेडक्वार्टर कहां स्थित है?
जवाब 2 – दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक का हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड के शहर लुसाने में स्थित है.

सवाल 3 – ओलंपिक के लोगो (Logo) में किस-किस रंग की रिंग होती है?
जवाब 3 – ओलंपिक के लोगो में लाल, हरी, पीली, नीली और काले रंग की रिंग होती है.

सवाल 4 – बताएं आखिर “झंडा उंचा रहे हमारा” गीत किसने लिखा है?
जवाब 4 – बता दें कि झंडा उंचा रहे हमारा गीत श्याम लाल गुप्त पार्षद ने लिखा था.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि मानव शरीर का वो कौन सा अंग है, जो हमारे खून से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाब 5 – दरअसल, किडनी (Kidney) मानव शरीर का वो अंग है, जो हमारे खून से यूरिया को फिल्टर करता है.

सवाल 6 – बताएं आखिर पांडवों ने कौरवों से कौन से वो 5 गांव मांगे थे, जिसके ना देने पर महाभारत हुई थी?
जवाब 6 – बता दें कि पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज के अनुसार हैं – इंद्रप्रस्थ, बागपत, सोनीपत, पानीपत और तिलपत. कौरवों द्वारा पांडवों को इन्हीं 5 गांव को ना देने पर महाभारत हुई थी.