आप टमाटर की महंगाई को लेकर परेशान, नोएडा में 10-10 करोड़ के फ्लैट खरीदने टूट पड़े लोग, हाथोंहाथ बिक गए 201 घर

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. देश में आम आदमी भले ही टमाटर सहित सब्जियों के बढ़े दाम से टेंशन में हो. दूसरी ओर, दिल्‍ली और नोएडा में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो 10 करोड़ का फ्लैट भी झट से खरीद लेते हैं. इसका नमूना हाल ही में नोएडा में एक अल्ट्रा लक्जरी प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ दिखा. लॉन्चिंग से पहले ही हाउसिंग प्रोजेक्‍ट के सभी 201 फ्लैट बिक गए. बहुत से लोग तो हाथ में पैसे लेकर देखते ही रहे गए. और हां, इस प्रोजेक्‍ट में मिलने वाले एक फ्लैट की कीमत कोई 50-100 लाख नहीं, बल्कि पूरे 10 करोड़ रुपये है.

इस प्रोजेक्‍ट को मैक्‍स वेंचर्स एंड इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की रियल एस्‍टेट कंपनी मैक्‍स एस्‍टेट्स लेकर आई है. कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 128 में एस्‍टेट 128 (Max estate 128) नाम से अल्ट्रा लक्जरी हाउसिंग सोसायटी बनाने की घोषणा की है. इस प्रोजेक्‍ट को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह दिखा. यही कारण था कि घोषणा के कुछ दिनों में ही यह प्रोजेक्ट पूरी तरह बिक गया.

करोड़ों रुपये कीमत
मैक्स एस्टेट्स के इस अल्ट्रा लग्‍जरी प्रोजेक्ट में दो साइज के फ्लैट बनेंगे. सभी फ्लैट्स 4 बीएचके होंगे. 4,500 वर्गफुट और 5,700 वर्गफुट में बनने वाले फ्लैट्स 18,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदे गए हैं. यदि 5,700 वर्गफुट के फ्लैट की कीमत जोड़ें तो यह 102,600,000 रुपये बैठती है. इसी तरह 4,500 वर्ग फुट वाले फ्लैट की कीमत 81,000,000 रुपये है. कंपनी ने कुल 201 फ्लैट 1,800 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं.

क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलेंगी
मैक्स एस्टेट‌्स का यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर 128 में 10 एकड़ में फैला होगा. इसमें महज तीन टॉवर ही बनाए जा रहे हैं. इन तीनों में कुल 201 फ्लैट्स बनाए जाएंगे. प्रोजेक्ट का 80 फीसदी क्षेत्र ग्रीन स्पेस होगा. इसमें पार्क और वाटर बॉडीज बनाई जाएगी. इसके अलावा स्विमिंग पूल (Swimming pool), स्पा (Spa), स्पोर्ट्स फैसिलिटी (Sports Facilities), मल्टी परपज हॉल (Multipurpose hall) सहित सभी अल्‍ट्रा मार्डन सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी.

2025 में मिल जाएगा कब्‍जा
कंपनी का कहना है कि मैक्स एस्टेट‌्स का निर्माण कार्य सितंबर में शुरू हो जाएगा. कंपनी को भरोसा है कि इस प्रोजेक्ट में फ्लैट का पॉजेशन साल 2025 में दे दिया जाएगा.