योगी सरकार ने कर दिया एक और बड़ा फैसला, अब से पूरे प्रदेश में…

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़े फैसले ले रहे हैं। भ्रष्टाचार और घूसघोरी को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश वासियों को घर के आसपास ही रजिस्ट्री की सुविधा मिल जाएगा। इसके लिए योगी सरकार नए उप निबंधक ऑफिस खोलने की तैयारी कर रही है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्री की भी सुविधा मिलने लगेगी।

जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं का निर्धारण किया जा रहा है। स्टॉम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 100 से 150 गांवों और शहरों में वार्डों के हिसाब से ऑफिस बनाए जा रहे हैं। योगी सरकार ने नए सिरे से शहरों का दायरा तय किया है। नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही बड़े शहरों में कई गांवों को शामिल किया गया है।

सुल्तानपुर और चित्रकूट में उप निबंधक ऑफिस खोले जा चुके हैं। यहां पर नई तैनाती होने तक इन ऑफिसों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू कर दिया गया है। स्थायी तैनाती जल्द होगी। ऑनलाइन सुविधा शुरू हो गई है।