कार्यभार संभालते ही एक्शन में नए रेल मंत्री, बदल दिया स्टाफ का समय, अब ऐसे होगा काम

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: मोदी कैबिनट में रेल मंत्री (railway minister) पद की शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने गुरुवार से अपना कर्यभाल संभाल लिया है। कार्यभाल संभालते ही उन्होंने बड़े बदलाव का ऐलान किया। अश्विनी वैष्णव नें सबसे पहले स्टाफ के काम करना का समय बदला है।

खबरों की माने तो मंत्री के स्टाफ दो शिफ्ट में काम करेंगे। पहला शिफ्ट सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काम करेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट 3 बजे से रात के 12 बजे तक चलेगी। शिफ्ट को लेकर मंत्रालय के अधिकारीयों का कहना है कि अभी ये आदेश शिर्फ़ रेल मंत्री के कार्यालय के अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिए है।

दो शिफ्टों में होगा कार्य
आपको बता दें, अश्विनी वैष्णव नें गुरुवार को रेलमंत्री पद के लिए सुबह 9 बजे रेल भवन पहुंच कर अपना कार्य संभाला। अपने कार्यों को संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव नें कहा, रेलवे पीएम मोदी के विजन का एक अहम हिस्सा है। रेलवे के जरिए लोगों के जीवन को बदलना है। ताकि आम आदमी , किसान , गरीबों को इसका लाभ मिल सके।

आईटी मंत्री भी बनाया गया
अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री पद के साथ साथ आईटी मंत्री भी बनाया गया है। रेल मंत्री पद इससे पहले पीयूष गोयल संभाल रहे थे, जिन्हें इस बार कपडा मंत्रालय दिया गया है । वहीं कपडा मंत्रालय संभाल रहीं स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्री मंत्री बनाया गया है।

बता दें, अश्विनी वैष्णव आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। ओडिशा के बालासोर में आए समुद्री तूफान के दौरान राहत पहुंचाने का काम कर सुर्खियां बटोरी थी। यहीं नहीं वह पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।