कोरोना की तीसरी लहर से देश में दहशत, इस राज्य में लगाया 10 दिन का लॉकडाउन

इस खबर को शेयर करें

मणिपुर : पूर्वी राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के लगातार मिल रहे मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। ICMR, AIIMS सहित केंद्र सरकार ने राज्य राज्य सरकार को सचेत करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उचित दिशा निर्देश तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

बता दे कि बीते 24 घंटे में मणिपुर में 1100 से अधिक corona के नए मामले सामने आने से राज्य में हड़कंप मच गया हैं। इसी बीच मणिपुर सरकार ने राज्य में कोरोना के केस को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया हैं।

सरकार ने इस नए वायरस के चेन को तोड़ने के लिए 10 दिन के टोटल कर्फ्यू की घोषणा की हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने अनिवार्य है। जिस कारण से 18 जुलाई से राज्य में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया हैं।

हालांकि, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने घोषणा की है कि कर्फ्यू अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद रहेंगे। टीकाकरण और परीक्षण के लिए बाहर आने वाले लोगों के अलावा किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 10 दिन राज्य में टोटल लॉक डाउन रहेगा।