राजस्थान में 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

इस खबर को शेयर करें

राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये रिजल्ट की घोषणा की है। राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और आरबीएसई (RBSE) चेयरमैन डॉ. डीपी जारोली ने नतीजे जारी किये हैं। आरबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2021 का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर मिलेगा। डायरेक्ट लिंक इस खबर में आगे दिया गया है।

राजस्थान 12वीं क्लास रिजल्ट 2021: ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) या आरबीएसई रिजल्ट (RBSE Result) वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर Rajasthan Board 12th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां अपने स्ट्रीम (Science/ Arts/ Commerce) पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित भी रख लें।

Rajasthan Board 12th result 2021 की हर खबर के लिए यहां क्लिक करें…

किस स्ट्रीम में कितने पास (RBSE 12th Pass percentage)
आर्ट्स – 99.19%
कॉमर्स – 99.73%
साइंस – 99.52%

RBSE 12th marksheet 2021: कहां मिलेगी मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद आरबीएसई मार्कशीट भी जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपनी राजस्थान बोर्ड 12वीं की मार्कशीट (RBSE 12th marksheet 2021) अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट अपलोड करेगा। आप digilocker.gov.in पर लॉग-इन करके सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।