हिमाचल में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, 66 सड़कों समेत 27 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

Heavy rain alert in Himachal for next three days, 27 power transformers including 66 roads stalled
Heavy rain alert in Himachal for next three days, 27 power transformers including 66 roads stalled
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 19 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। पूरे प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। उधर, प्रदेश में गुरुवार शाम तक 66 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। इसके अलावा 27 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। कुल्लू में 42, मंडी में 10, चंबा में सात, सोलन में तीन, कांगड़ा में दो और किन्नौर में एक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रही। कुल्लू में 26 और चंबा में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद है। चंबा में नौ और लाहौल-स्पीति में एक पेयजल योजना ठप है। गुरुवार को प्रदेश में छह मकान, पांच गोशालाएं और दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। प्रदेश में जारी बारिश से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1,13,043 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। 24 घंटों के दौरान नेहरी में 119, धर्मशाला व हमीरपुर 16-16, गोहर 12, जोगिंद्रनगर और राजगढ़ में 6-6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कुल्लू में भूस्खलन से 30 सड़कें ठप, सेब तुड़ान रोका
कुल्लू जिले में भूस्खलन से अभी भी 30 सड़कों पर यातायात ठप है। इसके चलते बागवानों ने बंजार, गुशैणी, पेखड़ी समेत अन्य क्षेत्रों में सेब तुड़ान फिलहाल रोक दिया है। इन ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बंद रहने से पेड़ों से निकाला गया सेब भी पेटियों में खराब हो रहा है। बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान है। वहीं, कुछ बागवान भूस्खलन वाले स्थान से मजदूरों की सहायता से सेब की पटियों को दूसरी ओर निकाल रहे हैं। जिसके उन्हें अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

न्यूनतम व अधिकतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.3, सुंदरगनर 22.7, भुंतर 22.1, कल्पा 12.6, धर्मशाला 19.4, ऊना 24.6, नाहन 23.1, केलांग 11.1, पालमपुर 20.0, सोलन 20.4, मनाली 16.2, कांगड़ा 23.6 , मंडी 23.5, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 23.4, चंबा 20.8, डलहौजी 16.4, पांवटा साहिब 26.0 और रिकांगपिओ में 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डलहौजी में अधिकतम तापमान 23.5, कुकुमसेरी 30.4, केलांग 27, चंबा 31.1, कांगड़ा 32, पालमपुर 25.9, हमीरपुर 30.2, सुंदरनगर 32.2, ऊना 34.6, बिलासपुर 33.8, कल्पा 25.2, शिमला 24 और सोलन में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।