अभी अभीः 2000 के नोट के बाद अब 500 के नोट को लेकर आई बड़ी खबर, आरबीआई गवर्नर ने…

Abhi Abhi: After the 2000 note, now the big news about the 500 note, the RBI governor...
Abhi Abhi: After the 2000 note, now the big news about the 500 note, the RBI governor...
इस खबर को शेयर करें

2000 के नोट बंद होने के बाद अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. 2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया फरमान आया है. रिजर्व बैंक ऑफ ने 2000 के नोट को रेप्लस करने के लिए नोट की छपाई करनी वाली प्रिंटिंग प्रेस से 24 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करने को कहा है. बता दें, 2000 की नोटबदली के लिए लोग बड़ी मात्रा में बैंकों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में बैंकों के पास 500 के नोट कम पड़ गए हैं. इनकी आपूर्ति को पूरा करने के लिए RBI प्रिंटिंग प्रेस को 24 घंटे काम करने को कह रहा है.

आधा दिन पूरा नहीं होता है कि बैंकों में 500 की नोट की कमी हो जाती है. अब इसकी आपूर्ति करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रिंटिंग प्रेस से 24 घंटे नोटों की छपाई करने के लिए कहा है.

हफ्ते में सातों दिन करना होगा काम
2000 के नोट का जब से सर्कुलेशन बंद हुआ है, हर जगह अफरा-तफरी मच गई है. नोट बदलने को लेकर बैंकों में कैश की कमी होने लगी है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने चारों नोट छपाई करने वाले प्रिटिंग प्रेस से कहा है कि वो नोटों की आपूर्ति पूरी करने के लिए वो दिन रात काम करें. जिससे लोगों को पर्याप्त 500 के नोट मिल सकें. बता दें इस वक्त मार्केट में करीब 24 हजार करोड़ के यानि 3 ट्रिलियन 2000 के नोट हैं. जिनको सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है.

प्रिंटिंग प्रेस को चाहिए सुपर स्पीड
RBI के मुताबिक, वैसे तो अभी भी प्रिंटिंग प्रेस अपना बेस्ट देकर ही काम कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में 2000 की नोटबदली के लिए प्रिंटिंग प्रेस को अपनी स्पीड में 40% की बढ़ोतरी करनी होगी. जिससे आने वाले 5 महीने में 2000 के नोट को रेप्लस करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके. बता दें, साल 2018 से ही 2000 की नोटों की छपाई बंद है. अभी रिजर्व बैंक का ध्यान सिर्फ 500 की नोट छापने पर ही केंद्रित है.

नोटबंदी में भी स्पीड में आई थी तेजी
बता दें, 2016 में जब 500 और 1,000 के नोटों का बंद किया गया था. तब भी प्रिंटिंग प्रेस 24 घंटे काम करती थीं. उन्हें बदलने के लिए नए 200, 500 और 2,000 के नोटों को बदलने के लिए लाये गए थे. उस समय भी प्रिटिंग प्रेस कैश फ्लो मैनेज करने के लिए तेजी से नोटों की छपाई करती थीं.

30 सितम्बर तक बदल सकते हैं नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों को बदलने के लिए लोगों को 30 सितंबर यानि 4 महीने का पर्याप्त समय दिया है. इस दौरान लोग अपने 2000 के नोटों को बदल सकते हैं. हालांकि, एक बार में 20000 यानि 2000 के 10 नोट ही बदले जा सकेंगे.