अभी अभीः मुजफ्फरनगर में ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट हुआ जारी, जान लें कहीं हो ना जाये परेशानी

इस खबर को शेयर करें


मुजफ्फरनगर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब ओमिक्रोन को लेकर चिंता और बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर में ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ और दिल्ली में ही एयरपोर्ट से उतरे यात्रियों की कोविड जांच के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिले के यात्रियों की सूची सीएमओ को भेजेगा. स्थानीय स्तर से पल-पल की निगरानी होगी। वहीं, विभाग ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की तैयारी फिर से शुरू कर दी है.

कोरोना को लेकर लापरवाह लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना के नए संस्करण को लेकर अलर्ट को लेकर गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरनगर में ओमिक्रॉन के अलर्ट के बाद जिले के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्रियों की कोविड जांच के लिए केंद्र फिर से स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर और खतौली रोडवेज डिपो में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विदेश से लौटने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखें. एयरपोर्ट से उतरने वाले यात्रियों की सूची बनाई जाएगी और उन्हें पहले राज्य और फिर जिलों में भेजा जाएगा ताकि ओमाइक्रोन से पीड़ित यात्रियों को क्वारंटीन करने का काम किया जा सके.