हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल? कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी…

Alliance between Hanuman Beniwal and Congress final? Congress Screening Committee...
Alliance between Hanuman Beniwal and Congress final? Congress Screening Committee...
इस खबर को शेयर करें

Hanuman Beniwal And Congress Alliance: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक आज दिल्ली में होगी. स्क्रीनिंग कमिटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में कांग्रेस वॉर रूम में राजस्थान के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हो सकती है. राजस्थान में पहले दो चरणों में ही चुनाव होने हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि शेष बची हुई 15 सीटों पर शीघ्र ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है. कांग्रेस ने अब तक 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

पहले चरण की कई सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. पहले चरण की गंगानगर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर जैसी सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं. इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसलिए इन सीटों पर प्राथमिकता से चर्चा होगी.

आरएलपी-कांग्रेस गठबंधन को लेकर भी चर्चा संभव!
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि पार्टी नागौर सीट पर गठबंधन कर सकती है. हालांकि उम्मेदाराम बेनीवाल के आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि आरएलपी और कांग्रेस गठबंधन खटाई में पड़ गया है, लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस आरएलपी से गठबंधन पर विचार कर सकती है.

बैठक मे शेखावाटी की भी किसी सीट पर पार्टी सीपीएम से गठबंधन पर निर्णय ले सकती है. राजस्थान के लिए होने वाली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.

राजस्थान में 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही है बीजेपी
कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में जीत का खाता खोलने की उम्मीद के साथ उतरने वाली है. इसके लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है. बीजेपी ने अब तक राजस्थान के 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस की ओर से 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. यानी बीजेपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 15 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.