मुजफ्फरनगर में बाबा के बुलडोजर ने खाली की करोडों की जमीन, 15 साल से था कब्जा

Baba's bulldozer vacated crores of land in Muzaffarnagar, was occupied for 15 years
Baba's bulldozer vacated crores of land in Muzaffarnagar, was occupied for 15 years
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में छपार क्षेत्र के गांव महरायपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे हटवा दिए। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।

गांव महरायपुर निवासी आदित्य भारद्वाज ने लगभग एक माह पूर्व जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव के ही जनेश्वर, गंगाराम, मोनू, सरमोद आदि ने ग्राम पंचायत की भूमि पर पंद्रह वर्ष से अवैध कब्जा कर टीनशेड व छप्पर डालकर पशु बांध रखे हैं और चारा काटने की मशीनें लगा रखी है।

वहीं शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची थी। कब्जाधारियों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी। लेखपाल अमित सैनी भी कई बार गए। उन्होंने समझाया, लेकिन कब्जा नहीं हटा। शनिवार को तहसील सदर के नायब तहसीलदार राजकुमार थाने पर समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को फोर्स भेजने के लिए कहा।

इसके बाद नायब तहसीलदार राजकुमार अपने साथ तहसील कर्मी व पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे और बुलडोजर से चारा काटने की मशीन, छप्पर, पशुओं को चारा खिलाने वाली खोर एक लोहे का खोखा आदि सब गिरा दिए। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।