राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान: यूक्रेन से लौट रहे छात्रों का उठाएगी पूरा खर्चा

Big announcement of Rajasthan government: Will bear full cost of students returning from Ukraine
Big announcement of Rajasthan government: Will bear full cost of students returning from Ukraine
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। यूक्रेन में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स को घर तक पहुंचाने का खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन से खुद के खर्च पर वापस राजस्थान आने वालों के टिकट का पैसा राजस्थान सरकार ​की तरफ से उठाने की घोषणा की है। दिल्ली, मुंबई और दूसरे एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जीएडी ने आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग जीएडी से जारी आदेश के मुताबिक यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट्स के दिल्ली, मुंबई में ठहराने की मुफ्त व्यवस्था होगी। दिल्ली के राजस्थान हाउस,चाणक्यपुरी गेस्ट हाउस और मुंबई के नवी मुंबई के राजस्थान हाउस में मुफ्त ठहरने और खाने की व्यवस्था होगी। स्टूडेंट्स के घर तक पहुंचने का खर्च उठाने का जिक्र आदेशों में किया गया था।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों के टिकट का पैसा चुकाने और उनके घर तक पहुंचने की व्यवस्था करने, दिल्ली मुंबई में ठहरने की मुफ्त व्यवस्था करने की घोषणा किी थी। मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद जीएडी ने आदेश जाराी किए हैं। यूक्रेन में युद्ध के हालात के कारण वहां से बड़ी संख्या में राजस्थानी स्टूडेंट्स पड़ौसी देशों के रास्ते वापस आने का इंतजार कर हैं। पौलेंड, हंगरी, रोमानिया से स्टूडेंट्स को लाने के लिए केंद्र सरकार ने प्लान तैयार किया है। आज से एयर इंडिया की फ्लाइट से स्टूडेंट्स को लाना शुरू कर दिया है।