यूपी में रालोद को तगड़ा झटका, 12 उम्मीदवार अयोग्य घोषित

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच चुनाव आयोग ने 257 कैंडिडेट्स पर गाज गिराई है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने 257 प्रत्याशियों को अयोग्य करार दिया है. जिसके कारण वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. उम्मीदवारों ने चुनाव के एक महीने बाद भी खर्चों को सही ढंग से नहीं बताया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.

चुनाव आयोग के मुताबिक 257 प्रत्याशियों में 34 ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. बाकी बचे 213 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे. अगर दलों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा निर्दलीय कैंडिडेट्स पर आयोग ने कार्रवाई की है. कई दलों ने भी खर्चों को बताने में अनियमितता बरती. सबसे ज्यादा एक दर्जन राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर कार्रवाई?
राष्ट्रीय लोकदल:- 12

पीस पार्टी:- 6

एनसीपी:- 5

सीपीआई:- 4

बसपा:- 4

एआईएमआईएम:- 2

निषाद पार्टी:- 2

सीपीआई (एमएल):- 2

कांग्रेस:- 1