बडी खबरः देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा आज, 1ः30 बजे के बाद…

इस खबर को शेयर करें

NEET UG 2024 : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक NEET UG 2024 आज रविवार 5 मई को है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कड़े कदम उठाते हुए पूरी बांह की शर्ट, डिजिटल घड़ी, जूते और हाई हील सेंडिल पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगा दी है. साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले एक घंटे और आखिरी आधे घंटे में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. साथ ही ब्रेक के बाद हर परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा. देश में बने 557 और विदेश में 14 शहरों में कुल 24 लाख परीक्षार्थी नीट यूजी परीक्षा देंगे.

दोपहर 1:30 बजे के बाद नो एंट्री

नीट यूजी परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के अनुसार परीक्षार्थियों और निरीक्षण कर्मियों के लिए बहुस्तरीय बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ आवेदन पत्र में दी गई जानकारी जांचने के लिए एआई का भी यूज किया जाएगा.

NEET UG 2024 : कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नीट यूजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले/वाली हैं पर अभी भी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो आइए जानते हैं कैसे इसे डाउनलोड किया जा सकता है-

स्टेप-1 : नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप-2 : होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 : 3: लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें.
स्टेप-4 : : एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा.
स्टेप-5 : इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

साथ में लेकर जाएं एक पासपोर्ट साइज फोटो

एनटीए की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड में तीन पेज होंगे. जिसमें पेज-1 में परीक्षा केंद्र का विवरण और अंडरटेकिंग फॉर्म होगा. जबकि पेज-2 पर पोस्टकार्ड आकार का फोटो है. जबकि पेज-3 पर उम्मीदवारों के लिए निर्देश लिखे गए हैं. परीक्षा केंद्र पर सभी तीन पेज और पेज-2 पर चिपकाया हुआ फोटोग्राफ लेकर जाना है.

NEET UG 2024 : परीक्षा केंद्र पर ये वस्तुएं ले जाने की है अनुमति

नीट यूजी के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सिर्फ ये वस्तुएं लेकर जाने की अनुमति होगी-

-पानी की पारदर्शी बोतल.
-एडमिट कार्ड और उस पर एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो.
-यदि लागू हो तो दिव्यांग प्रमाण पत्र और लेखक से संबंधित दस्तावेज.
-आधार कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड जैसा कोई फोटो पहचान पत्र.
-बॉल प्वाइंट पेन.