अभी अभीः कल सुबह से पूरे देश में बदल जायेंगे ये 5 नियम, कर लें तैयारी, वरना होगी मुसीबत

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. 1 दिसंबर यानी कल से कई नियमों (Changes 1 December 2021) में बदलाव होने वाला है. इन बदलावों में LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG price), होम लोन ऑफर (Home loan offer), SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर, आधार-UAN लिंकिंग आदि शामिल है. बता दें कि हर नए महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं या फिर पुराने नियमों में कुछ बदलाव के साथ लागू होते हैं.

UAN-आधार लिकिंग
आप अगर नौकरीपेशा हैं और आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है तो उसे 30 नवंबर तक आधार नंबर से लिंक करा दें. 1 दिसंबर 2021 से कंपनियों को सिर्फ उन्हीं कर्माचारिरयों के ECR (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करने को कहा गया है जिनका UAN और Aadhar linking वैरिफाई हो चुका है. जो कर्मचारी कल तक ये लिंक फाइल नहीं कर पाएंगे वह ECR भी फाइल नहीं कर पाएंगे.

होम लोन ऑफर
फेस्टिव सीजन के दौरान अधिकतर बैंक होम लोन के अलग-अलग ऑफर दिये थे जिसमें प्रोसेसिंग फीस में माफी और कम ब्याज दर आदि शामिल है. ज्यादातर बैंकों के ऑफर 31 दिसंबर को खत्म हो रहे हैं लेकिन LIC हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर तक खत्म हो रहा है.

SBI क्रेडिट कार्ड
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर अभी सिर्फ ब्याज देना होता था लेकिन 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं. महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं. 1 दिसंबर की सुबह नए रेट जारी किये जाएंगे.

लाइफ सर्टिफिकेट
अगर आप भी पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं तो आपके पास 2 दिन का समय बचा है. पेंशनर्स आज या कल इन दो दिनों में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें, वरना 1 दिसंबर से आपको पेंशन मिलना बंद हो जाएगी.