हरियाणा के लोगों को बड़ा मौका, 9 दिसंबर तक वोटर बने तो जीत सकेगें लैपटॉप और स्मार्टफोन… जानें कैसे

Big opportunity for the people of Haryana, if you become a voter by 9th December, you will be able to win laptop and smartphone... Know how.
Big opportunity for the people of Haryana, if you become a voter by 9th December, you will be able to win laptop and smartphone... Know how.
इस खबर को शेयर करें

फरीदाबाद : निर्वाचन आयोग 9 दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले युवा मतदाताओं को उपहार देगा। नौ दिसंबर तक वोट बनवाने वाले मतदाताओं को पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रॉ निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को वोट बनवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है। जिनका जन्म दो जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वह वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी पा सकते है।

वोटर बनने के लिए ज़रूरी कागज़ साथ लाएं
वोट बनवाने के लिए स्थायी आवास का पता, जन्मतिथि और पासपोर्ट साइज फोटो सहित तीनों की फोटो प्रतियां फार्म छह के साथ लगानी होंगी। ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम और ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। कोई दिक्कत आती है तो वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 व वोटर हेल्पलाइन एप पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

लगेंगे कैंप
विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद के लोगों के लिए वोटर कार्ड बनाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमित मान ने बताया कि 11 व 12 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर व सुपरवाइजर की अध्यक्षता में कैंप लगेंगे। पात्र लोग यहां वोटर लिस्ट में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

वोटर लिस्ट का अपडेटशन शुरू
जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 10 से लेकर 26 अक्टूबर तक काम होंगे। इसके अलावा बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करेंगे। 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट इलेक्ट्रोल पब्लिकेशन किया जाएगा। 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 4 व 5 नवंबर व 2 और 3 दिसंबर- 2023 को विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दावे और आपत्ति का 26 दिसंबर को निपटान किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोल का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी जाएगी।