बिहार सरकार ने पीएम मोदी को नहीं भेजा जर्दालू आम, नीतीश कुमार ने तोड़ी 15 साल पुरानी परंपरा

Bihar government did not send Zardalu mangoes to PM Modi, Nitish Kumar broke 15 years old tradition
Bihar government did not send Zardalu mangoes to PM Modi, Nitish Kumar broke 15 years old tradition
इस खबर को शेयर करें

Bihar Politics: आम इस वक्त बिहार की राजनीति में खास चर्चा का विषय बन गया है. बिहार के भागलपुर का मशहूर जर्दालू आम केंद्र और राज्य सरकार की राजनीतिक दुश्मनी का शिकार हो गया है. बिहार में राज्य सरकार और केंद्र सरकार में इस बार सियासी रंजिश इस कदर बढ़ गई है कि सैकड़ों क्विंटल जर्दालू आम सड़ रहा है.

साल 2007 से हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बिहार सरकार भागलपुर का जर्दालु आम भेजती थी. यह एक परंपरा बन गई थी जो इस साल टूटती हुई दिख रही है. आपको बता दें कि सिर्फ 15 साल में ही यह परंपरा अब खत्म होने की कगार पर है.

आम हिन्दुस्तान के कल्चर का एक हिस्सा रहा है और राजनीति में मैंगो डिप्लोमैसी लगातार होती रही है. प्राचीन भारत में अलग अलग राज्यों के बीच भेंट भेजने का चलन था. और इन भेटों में भी आम भेजना प्रचलित थी जो आज भी जारी है.