हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सीमेंट के बाद सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

Building a house in Himachal has become more expensive, prices of rebar have increased
Building a house in Himachal has become more expensive, prices of rebar have increased
इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल में घर बनाना अब और महंगा हो गया है। सीमेंट के बाद अब सरिया के दाम भी बढ़ गए हैं। सरिया के दाम 500-700 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं।  सरिया के दाम 5700 से 6000 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे जो कि अब 6500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। डीलरों का कहना है कि सरिए के बाद सीमेंट के दामों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। अगर सीमेंट की कीमत फिर बढ़ती है तो लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन सीमेंट और सरिया ही नहीं ईंट, रेत, बजरी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी की ईंट का दाम दस रुपए प्रति ईंट तक हो गया है। दाम बढ़ने से भवन व अन्य निमार्ण और ज्यादा महंगे हो गए हैं।