कनाडा: घर में आग लगने से भारतीय मूल के कपल और नाबालिग बेटी की मौत

Canada: Indian origin couple and minor daughter die in house fire
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय मूल के कपल और उनकी बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई. यह घटना 7 मार्च को हुई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली, जब शव की पहचान से मालूम चला कि तीनों एक ही परिवार के हैं. कपल का परिवार ब्रैम्पटन के बिग स्काई वे और वैन किर्क ड्राइव क्षेत्र में रहता था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि वे मारे गए लोगों की सही संख्या का पता नहीं लगा सकती है. क्योंकि पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी देने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, आग बुझने के बाद मिले अवशेष को मानव अवशेष माना जा रहा है. मृतकों की पहचान 51 वर्षीय राजीव वारिकू, उनकी पत्नी, 47 वर्षीय शिल्पा कोठा और उनकी 16 वर्षीय बेटी महेक वारिकू के रूप में की गई है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगा पाई है और इसे ‘संदिग्ध’ मान रही है. पुलिस ने कहा कि वे परिवार के तीनों सदस्यों की मौत की जांच कर रही है और घटना की सही जानकारी रखने वाले इस बारे में पुलिस को बता सकते हैं.