Canara Bank FD Rate: अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

Canara Bank FD Rate: Now you will get more returns than before, bank increased interest rates
Canara Bank FD Rate: Now you will get more returns than before, bank increased interest rates
इस खबर को शेयर करें

Canara Bank FD Rate: देश के बड़े सरकारी बैंक Canara Bank ने अपने ग्राहकों को उनके निवेश पर दी जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बता दें कि बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए ब्याज दरों में बहढ़ोतरी की है. Canara Bank की वेबसाइट के मुताबिक, संशोधित दरें 5 अप्रेल, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के Fixed Deposite Investment पर लागू होंगी.

कितना ब्याज मिलेगा ?
Canara Bank की वेबसाइट के मुताबिक,अगर ब्याज दर की बात करे तो केनरा बैंक 4 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.45 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश करता हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को रेगुलर कस्टमर की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. जिससे ग्राहकों को निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता हैं.

Canara Bank FD Rate (2 करोड़ रुपये से कम)-
7 दिन से 45 दिन- 4.00
46 दिन से 90 दिन- 5.25
91 दिन से 179 दिन- 5.50
180 दिन से 269 दिन – 6.25
270 दिन से 1 साल – 6.50
1 साल – 7.00
444 दिन – 7.45
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम -6.90
2 साल से अधिक और 3 साल से कम – 6.80
5 साल या उससे अधिक, लेकिन 10 साल से कम – 6.70