आ रहा है Captain America 4, क्या क्रिस इवांस की ताकत दिखा पाएंगे एंथनी मैकी

Captain America 4 is coming, will Anthony Mackie be able to show the power of Chris Evans
Captain America 4 is coming, will Anthony Mackie be able to show the power of Chris Evans
इस खबर को शेयर करें

‘एवेंजर्स एंडगेम’ फिल्म के एंड ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया था। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस इस बात को पचा नहीं पाए कि उनका ‘आयरन मैन’ मर चुका है और ‘कैप्टन अमेरिका’ भी बूढ़ा हो चुका है। यानी अब वो कभी वापसी नहीं करेगा। ‘कैप्टन अमेरिका’ के किरदार को क्रिस इवांस ने निभाया था। इस किरदार ने क्रिस को बेतहाशा पॉपुलैरिटी और दुनियाभर में मशहूर कर दिया। इंडिया में भी फैंस के लिए कैप्टन अमेरिका का मतलब क्रिस इवांस ही है। लेकिन अब कैप्टन अमेरिका की सारी शक्तियों और शील्ड का उत्तराधिकारी फाल्कन यानी सैम विल्सन (actor Anthony Mackie) को बना दिया गया है। फाल्कन यानी Anthony Mackie अब नए कैप्टन अमेरिका हैं, जिनकी सोलो लीड के तौर पर फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका 4’ आ रही है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अब क्रिस इवांस का क्या होगा?

Anthany Mackie की सोलो लीड वाली पहली फिल्म
बता दें फाल्कन, कैप्टन अमेरिका का दोस्त है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में जब कैप्टन अमेरिका वापस अपनी टीम के साथ लौटता है तो वो फाल्कन को अपनी शील्ड देते हुए एक सीख भी देता है। कैप्टन अमेरिका ने जब फाल्कन से मदद मांगी थी तो वह तुरंत तैयार हो गया था। फाल्कन ने फिर एवेंजर बनने का रास्ता पकड़ लिया और अब वो नया ‘कैप्टन अमेरिका’ बन चुका है। उसकी शक्तियां अब ‘कैप्टन अमेरिका 4’ में देखने को मिलेंगी।

जूलियस ओना करेंगे डायरेक्ट
‘कैप्टन अमेरिका 4’ सैम विल्सन यानी एंथनी मैकी की पहली सोलो लीड वाली फिल्म है। इस फिल्म को लेकर अब कुछ अहम जानकारी सामने आई है, जो मार्वल्स के फैंस का दिन बना देगी। ‘कैप्टन अमेरिका 4’ को नाइजीरियाई-अमेरिकी फिल्ममेकर जूलियस ओना (Julius Onah) डायरेक्ट करेंगे। 2015 में उन्होंने थ्रिलर फिल्म The Girl Is In Trouble की कहानी लिखी थी। उन्होंने कई और फिल्में लिखी हैं, जिनमें Luce भी शामिल है।

क्या Chris Evans की होगी वापसी? उनके जैसा दमखम दिखा पाएंगे सैम विल्सन?
अब यह तो साफ हो चुका है कि क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका बनकर नहीं लौटेंगे। उनकी जगह अब सैम विल्सन यह कमान संभालेंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अब क्रिस इवांस का क्या होगा? क्रिस इवांस ने कई साल तक कैप्टन अमेरिका और स्टीव रॉजर्स का रोल प्ले किया था। लेकिन ‘एंडगेम’ के बाद से क्रिस इवांस मार्वल्स के किसी प्रोजेक्ट में नजर आए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ‘कैप्टन अमेरिका 4’ में एक गाइडिंग रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

जहां ‘एवेंजर्स’ फ्रैंचाइज में क्रिस इवांस का सफर और कहानी खत्म हो चुकी है, वहीं उनका कैरेक्टर अभी भी जिंदा है, जिसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब सैम विलसन के कंधों पर है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की जर्नी खत्म होने के बाद MCU यानी मेकर्स The Falcon and the Winter Soldier नाम से एक सीरीज लेकर आए, जिसमें फाल्कन यानी सैम विल्सन की जर्नी दिखाई गई। इसमें दिखाया गया कि फाल्कन और विंटर सोल्जर किस तरह फ्लैग स्मैशर्स नाम के ग्रुप का सामना करते हैं। इसी सीरीज में सैम विल्सन, कैप्टन अमेरिका के अवतार में दिखे।