Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कहीं नक्सलियों का हमला तो कहीं आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता, 11 बजे तक 20 % मतदान

Chhattisgarh Election 2023 Live: Naxalites attacked somewhere in Chhattisgarh and BJP-Congress leaders clashed somewhere, 20% voting till 11 am
Chhattisgarh Election 2023 Live: Naxalites attacked somewhere in Chhattisgarh and BJP-Congress leaders clashed somewhere, 20% voting till 11 am
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बची हुई 70 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर 2023 को वोट डाले गए थे। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। राज्य में शाम 5 बजे तक चुनाव जारी रहेगा। राज्य के नक्सल प्रभावित 9 केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। हालांकि बाकी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई।

Chhattisgarh Election 2023 Live: 11 बजे तक कहां हुए कितना मतदान

मरवाही – 26.13 फीसदी मतदान

अकलतरा विधानसभा- 22.66 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा विधानसभा- 19.80प्रतिशत

पामगढ़ विधानसभा- 16.1 प्रतिशत

सक्ती विधानसभा- 15.65 प्रतिशत

जैजैपुर विधानसभा- 17.30 प्रतिशत

चंद्रपुर विधानसभा- 7. प्रतिशत

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके पहले सुबह 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस नेता में भिड़ंत
छत्तीसगढ़ में बीजेपी औऱ जोगी कांग्रेस नेता में भिड़ंत हो गई है। दोनों पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं। अरुण साव और कांग्रेस नेता के बीच बहस हो गई है। दूसरे चरण में राज्य के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 81 लाख 41 हजार 624 है, महिला मतदाता की संख्या 81 लाख 72 हजार 171 है और 684 तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल हैं।