जींद में सीएम केजरीवाल का वादा- ‘जिस दिन हरियाणा में सत्ता में आएगी आप, अगले ही दिन…’

CM Kejriwal's promise in Jind- 'The day AAP will come to power in Haryana, the very next day...'
CM Kejriwal's promise in Jind- 'The day AAP will come to power in Haryana, the very next day...'
इस खबर को शेयर करें

Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से अगले साल के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक अवसर देने की गुरुवार को अपील की. केजरीवाल ने बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया.

‘हरियाणा मेरी जन्मभूमि दिल्ली मेरी कर्मभूमि’

केजरीवाल हरियाणा के जींद में ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील कुमार गुप्ता भी थे. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले केजरीवाल ने रोड शो के दौरान लोगों से भावनात्मक जुड़ाव कायम करने का प्रयास करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा मेरी ‘जन्मभूमि’ है जबकि दिल्ली मेरी ‘कर्मभूमि’ है.’’

‘एक चीज बताएं जो कांग्रेस-बीजेपी ने सही की हो’

हरियाणा के लोगों के सामने ‘आप’ को एकमात्र व्यावहारिक विकल्प के रूप में पेश करते हुए केजरीवाल ने सभा में लोगों से सवाल किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस राज्य पर वर्षों तक शासन किया, ‘‘लेकिन मुझे कोई एक ऐसी चीज बताएं, जो उन्होंने सही की हो.’’

केजरीवाल ने लोगों से की एक मौका देने की अपील

उन्होंने कहा , ‘‘क्या उन्होंने कोई विद्यालय, सड़कें बनवाईं… क्या उन्होंने आपके बच्चों को नौकरी दी? तो आप उन्हें वोट क्यों देते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक मौका दीजिए, हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनायेंगे.’’ रोडशो में आप नेता अशोक तंवर, चित्रा सरवारा और अनुराग ढांडा भी मौजूद थे.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में सरकारी विद्यालय खराब स्थिति में हैं. उन्होंने वादा किया कि राज्य में आप के सत्ता में आने पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों की स्थिति को सही किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली में ऐसा किया, मान साहब पंजाब में यही कर रहे हैं. न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ऐसा कर पायेगी, बस ‘आप’ ही ऐसा करेगी.’’

‘सत्ता में आए तो 24 घंटे मिलेगी बिजली’

भीड़ की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कौन कौन बेरोजगार हैं? कृपया हाथ उठाइए.’’ फिर उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, कितने लोग बेरोजगार हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने (दिल्ली में) 12 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं. पंजाब में अब तक 30,000 सरकारी नौकरियां दी गयी हैं.’’ बिजली के मुद्दे पर आप संयोजक ने कहा, ‘‘आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहती है. हरियाणा में जिस दिन ‘आप’ सत्ता में आयेगी, उसके अगले ही दिन से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.’’