हिमाचल में कोल्ड वेव का अटैक: 3 दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

Cold wave attack in Himachal: Rain-snow alert issued for 3 days
Cold wave attack in Himachal: Rain-snow alert issued for 3 days
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल में अगले 3 दिन कोल्ड वेव का अटैक रहने वाला है। इससे हिमाचल में लोगों को शुष्क ठंड का सामना करना पड़ेगा। अगले 4-5 दिन तक हिमाचल में बारिश बर्फबारी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। वहीं सूखी ठंड के कारण हिमाचल के कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने वाला है। इससे हिमाचल का जनजीवन अस्त व्यस्त तो होगा ही, लोगों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। 50 से 200 मीटर के बीच रहेगी विजिबिलिटी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। हिमाचल के 4 जिलों में घने कोहरे का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। इसमें हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी जिला शामिल हैं, जहां पर लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग में एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। इसकी वजह विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच में रहना है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। हिमाचल में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।

8 शहरों का तापमान जमाव बिंदु और उससे नीचे पहुंचा
हिमाचल में सुबह-शाम पड़ रही ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के सबसे गर्म ऊना जिले का न्यूनतम तापमान भी 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। प्रदेश के 8 शहरों का तापमान भी जमाव बिंदु और उसे नीचे चला गया है। सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। भुंतर का न्यूनतम तापमान भी 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 2.2, धर्मशाला का 5.2, नाहन का 7, पालमपुर का 2.5, सोलन का 0.3, मनाली का -0.2, मंडी का 2.3, बिलासपुर का 4.5, हमीरपुर का 1.8,कुफरी का -0.3 और कुमकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस -7.7, नारकंडा का -2.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।