हरियाणा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, जानिए अपने जिले के ताजा हाल

इस खबर को शेयर करें

सोनीपत: Corona News: हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक दिन पहले के 51,253 से बढ़कर 54,814 हो गई है.

कोरोना से गुरुग्राम है सबसे ज्यादा प्रभावित
गुरुग्राम राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 3,448 न मामले दर्ज किए गए. इसके बाद फरीदाबाद में 1,435, सोनीपत में 799, पंचकूला में 649 और अंबाला में 401 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मौतों में से चार करनाल में, दो-दो गुरुग्राम और यमुनानगर में और एक-एक व्यक्ति की मौत फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में हुई है. कोविड-19 से अब तक 7,91,149 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है.

कोरोना को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
इस बीच, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जिले में कोविड और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद आधिकारिक ने बताया कि, जिला प्रशासन को कोविड मामलों पर लगातार नजर रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और साथ ही ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था समय पर की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.

मरीजों को नहीं जाना पड़ रहा अस्पताल
गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने मुख्य सचिव को बताया कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और चार से पांच दिनों के भीतर घर में पृथक-वास में रहकर मरीज ठीक हो रहे हैं. गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए करीब 6,000 बिस्तर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में केवल 152 मरीजों का इलाज चल रहा है.