फेस्टिव में फिर सिर उठा रहा कोरोना; 24 घंटे में आए 2,141 नए मामले, 20 लोगों की मौत

Corona raising its head again in the festive; 2,141 new cases came in 24 hours, 20 people died
Corona raising its head again in the festive; 2,141 new cases came in 24 hours, 20 people died
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,141 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,36,517 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,510 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,943 पर पहुंच गई है। इन 20 मामलों में वे 13 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो सात मामले सामने आए उनमें से महाराष्ट्र से तीन और कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल से एक-एक मरीज थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,510 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 458 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.85 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 4,40,82,064 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।