क्रूड ऑयल की कीमत में ग‍िरावट, तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल में ग्राहकों को दी राहत

Crude oil price drop, oil companies give relief to customers in petrol and diesel
Crude oil price drop, oil companies give relief to customers in petrol and diesel
इस खबर को शेयर करें

Petrol-Diesel Price Today 12th October: क्रूड ऑयल के र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरने के बाद इसमें तेजी देखी गई. लेक‍िन अब फ‍िर कच्‍चे तेल की कीमत में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. कीमत में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के बाद ओपेक देशों ने (OPEC) ने उत्‍पादन घटाने का फैसला क‍िया. इसके बाद क्रूड के दाम एक बार फ‍िर बढ़े. लेक‍िन प‍िछले दो द‍िन से इसमें ग‍िरावट का दौर फ‍िर से जारी है.

लंबे समय से एक ही स्‍तर पर बने हुए हैं दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम लंबे समय से एक ही स्‍तर पर बने हुए हैं. पेट्रोल करीब साढ़े चार महीने पहले के भाव पर ही बना हुआ है. क्रूड के दाम में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भी पेट्रोल में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. मोदी सरकार ने 22 मई 2022 को तेल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाई थी. उस समय देशभर में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ था.

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती
इसके बाद महाराष्‍ट्र और मेघालय में तेल की कीमत में बदलाव आया. प‍िछले द‍िनों तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की है. मंगलवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव ग‍िरकर 88.64 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 93.75 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर देखा गया.

शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 12th october)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

अन्‍य शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.