‘रामायण’ के हनुमान बनने के लिए 8-9 घंटे भूखे रहते थे दारा सिंह, पूंछ के लिए था खास स्टूल

Dara Singh used to stay hungry for 8-9 hours to become Hanuman of 'Ramayana', had a special stool for his tail.
Dara Singh used to stay hungry for 8-9 hours to become Hanuman of 'Ramayana', had a special stool for his tail.
इस खबर को शेयर करें

Hanuman Jayanti: रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) को बने हुए कई साल हो गए हैं. लेकिन लोगों के बीच इस शो और इनके किरदारों का क्रेज इतना ज्यादा है कि वो जब भी ये शो टेलीकास्ट होता है तो उसी श्रद्धाभाव और चाव से देखते हैं. आज हनुमान जयंती पर हम आपको बताते है कि दारा सिंह को हनुमान बनने के लिए कितना वक्त लगता था और पूंछ की वजह से बैठने के लिए उनके लिए क्या अरेंजमेंट किए गए थे.

पूंछ के लिए स्पेशल स्टूल
लेहरेन को दिए इंटरव्यू में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर ने ‘रामायण’ सीरियल में निभाए गए सभी किरदारों के डेडीकेशन पर बात की थी. प्रेम सागर ने बताया था कि ‘हनुमान के गेटअप के लिए दारा सिंह के मेकअप में करीबन 3-4 घंटे लगते थे. उन्हें हनुमान जी के लुक से मैच कराना होता था. अगर वो पूंछ पहनते थे तो बैठे कहां? इसलिए उनके लिए एक स्पेशल स्टूल था जिसमें पूंछ के लिए एक कट लगा हुआ था.’

8-9 घंटे तक नहीं खाते थे खाना
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर मोल्ड होता था. ऐसे में मेकअप शूट से 3 घंटे पहले होता था. जिसकी वजह से वो करीबन 8-9 घंटे तक कुछ खा भी नहीं सकते थे. उनका ऐसा डेडिकेशन होता था.

नहीं बनना चाहते थे हनुमान
दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था- ‘रामानंद सागर ने मेरे पिता को शो में लेना का मन बना लिया था.तब मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि मैं इस रोल को नहीं करूंगा. इस उम्र में ये रोल करूंगा तो लोग मेरे ऊपर हंसेंगे.’

इसके बाद जब रामानंद सागर ने पापा से कहा कि ‘तैयार हो जाओ दारा.’ तब उन्होंने कहा ‘पापाजी कोई यंग लड़का ले लो. मैं नहीं कर सकता हनुमान का रोल इस उम्र में. मैं तो वर्जिश भी नहं करता. तुम ईश्वर के आदेश को ठुकरा नहीं सकते. इसके बाद रामानंग सागर ने कहा कि मैंने पूरी कास्ट को साइन कर लिया है. फिर उन्हें एक सपना आया जिसमें अरुण गोविल राम के रूप में, दीपिका चिखलिया माता सीता के रोल में और दारा सिंह को हनुमान के रोल में देखा था.’