हरियाणा में डिप्टी सीएम ने किया एलान, किसानों को 48 घंटे में मिलेगा फसल का भुगतान

Deputy CM announced in Haryana, farmers will get payment of crop in 48 hours
Deputy CM announced in Haryana, farmers will get payment of crop in 48 hours
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा में अब किसानों को 72 घंटे के बजाय 48 घंटे में फसल भुगतान का पैसा दिया जाएगा। यह एलान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आई-फार्म का इंतजार नहीं करना होगा। जैसे ही फसल का मंडी से एग्जिट पास बनेगा, उसके 48 घंटे में किसानों के खातों में पैसे आ जाएंगे। चौटाला शनिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।