उत्तराखंड में हिली धरती, इन इलाको में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earth shook in Uttarakhand, earthquake tremors felt in these areas
Earth shook in Uttarakhand, earthquake tremors felt in these areas
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे. इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

तुर्की और सीरिया में तबाही जारी
भारत के इन शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब तुर्की और सीरिया में तबाही जारी है. दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक 264,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में मौत का यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.