मुजफ्फरनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण पर जोर

Emphasis on disposal of maximum cases in National Lok Adalat held in Muzaffarnagar
Emphasis on disposal of maximum cases in National Lok Adalat held in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। जिला जज चवन प्रकाश के निर्देशन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के मद्देनजर नोडल अधिकारी एवं एडीजे-13 शक्ति सिंह ने अपने विश्राम कक्ष में अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।

जिला जज चवन प्रकाश के निर्देश पर 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी तथा एडीजे-13 शक्ति सिंह ने अपने विश्राम कक्ष में अधिकारियों संग बैठक ली। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी तथा एआरटीओ से उनके विभागों से जुड़े अधिक से अधिक मामले आपसी समझौतो से निपटवाने के निर्देश दिये। 4 दिन पहले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मुजफ्फरनगर शक्ति सिंह ने विद्युत विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, जिला ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों के साथ भी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध में मंथन किया था। शनिवार को बैठक में मौजूद अधिकारीगण को नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने निर्देशित किया कि वह दिनांक 14 मई यानी माह के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक कदम उठाएं। साथ ही अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों को लोक अदालत में नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें। जिससे अधिक से अधिक संख्या में आम जन लाभान्वित हो सके।