मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Encounter between police and miscreants in Muzaffarnagar, one miscreant injured
Encounter between police and miscreants in Muzaffarnagar, one miscreant injured
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती के 12 मुकदमें यूपी-हरियाणा में दर्ज है।

सीओ सदर यतेंद्र सिंह ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र की अलावलपुर चौकी पर देर रात्रि पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान जब पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटों तक जंगल में कांबिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सलमान निवासी मुरादाबाद बताया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गया बदमाश सलमान 6 मार गैंग का सदस्य है जिस पर यूपी, हरियाणा में हत्या, लूट व डकैती के 12 मुकदमें दर्ज है।