सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच से छह नक्सलियों के घायल

Encounter between security forces and Naxalites in Sukma, five to six Naxalites injured
Encounter between security forces and Naxalites in Sukma, five to six Naxalites injured
इस खबर को शेयर करें

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के डब्बामर्का कैंप में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ में पांच से छह नक्सलियों के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब छह बजे डब्बामर्क कैंप से कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर की तरफ गया था। अभियान के दौरान सुबह सात बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में 5-6 नक्सली घायल हुए हैं। घायल नक्सलियों को भागते हुए देखा गया है।

संयुक्त दल ने भारी मात्रा में बीजीएल और अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद की है। फिलहाल मुठभेड़ बंद है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को चारों तरफ से घेरा हुआ है। कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ घेरकर तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुष्टि की है। मुठभेड़ में कोबरा के दो जवानों को मामूली चोट आई है। बीजीएल के फटने से मामूली चोट आई है। हालांकि इसकी अभी तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।